जिंदगी में जोश लाने के लिए जोश भरी शायरियां।
अगर जिंदगी में आपके निराशा भरी पड़ी है तो यह post आपके लिए प्रेणादायक साबित हो सकती है। और आपको अपने लक्ष्य को पाने में मदद भी कर सकती है। इसमें कुछ ऐसे शब्द लिखे गए हैं जो जो आपके अंदर बहुत ही जोश भर देंगे। आप का साहस बढ़ा देंगे। और आप अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ेंगे। उम्मीद है यह post आपको अच्छी लगेगी। इस post में आप को प्रेरणा मिलेगी कि अच्छे कामों से ही सफलता मिलती है ,जो कि हमेशा आपका साथ देती है। इसलिए सफल व्यक्तियों को हमेशा कुछ ना कुछ असफल व्यक्तियों से सीखना चाहिए। इस post में सफलता पाने के लिए जो जज्बा एक इंसान के अंदर होना चाहिए वो यहाँ पर शायरी के रूप में मैंने बताने की कोशिश की है। आपको यह post में प्रेणादायक ,जोशिली शायरी के सहारे बताया गया है कि आप कैसे अपने अंदर एक सकरात्मक ऊर्जा उत्पन्न कर सकते हैं। यह शायरी, छात्रों को भी प्रेरित कर सकती हैं उनको अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए और कुछ बनने के लिए। ये जोश भरी शायरियां आपके अंदर कुछ बड़ा और अच्छा करने की प्रेरणा देंगी।आप खुद ही मेरे लिए एक प्रेरणा का स्रोत हो।
बन जा रस्सी सा ,पत्थर दिलों पर इतना घिस कि निशान बना दे,
मौका ,जीवन एक ही,आखिरी में कुछ कर
हंस के ,महान बना दे।
है तु बीज ,
निकलेगा बनके पेड़,पर मिट्टी से मिल तो जाके, वक्त से,
नाम जागीर नहीं,तो घबरा नहीं,मौका है रंग दे दीवारें ,खुद के रक्त से।
गिरते ही टूट जाएगा,तू कांच नहीं,जो फिर जुड़ेगा नहीं ,
मिल ही जाएगी मंजिल
,गिरते पड़ते ,पीछे गर मुड़ेगा नहीं।
मंजिल छू लेगा जब
तू , भूल जाएगा जमाना तेरा डगमगाना ,
गर इरादा है रुकने
का , सीख ले, मजाक खुद का बनाना
या बहाना।
भले है तू आसमान
में ,अकेला तारा ,न सोच नज़र से छूट रहा है ,
घिस के ,साथ चमक निकलेगा घर से,कहेंगे लोग ,तारा टूट रहा है।
यकीन कर ,छोड़ जवानी ,आँख का पानी ,काबू कर सकता तू ,सारा नजराना ,
न भटक बे-वजह ,जानता तू कौख से ,कहाँ से निकल के, है तुझे- यारा जाना।
तेरी मंजिल का
मालिक, जो आज है,उसे कल नीचे उतर या गुजर जाना है,
सीख यही सीख
ले,उसके उतरने या गुजरने पर, कैसे? खुद वहां ठहर जाना है।
खुद से ही चबाने
हैं चने , ना सोच, कोई तेज तुजसे , तरस खाएगा,
तू घर से निकल, बिना फिकर धूप की,पसीना ही बन पारस बरस जायेगा।
जीत खेल में.. छल
से नहीं, तय होती है छलांग से,
चमकना है जीत के,तो सीख ले,पहले खेलना आग से।
और अंत में,
अपनों से जुड़े सपने ,हमेशा पूरे होते हैं,
दुश्मनों से जुड़े अपने, हमेशा अधूरे होते हैं,
वक्त मिले तो सीखना दुश्मनों से भी ,
कुछ पत्थर दिल ,तो कुछ हीरे होते हैं।
दोस्तों ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जो पढ़ने जा रहे हैं या आपने जो इस चेनल पर पढ़ा है ,वह आपसे पहले किसी ने न तो पढ़ा है न ही देखा है। क्योंकि पहले मैंने खुद ही लिखा है।
उम्मीद है !आपको पसंद आये मेरी लिखी हुई पंक्तियाँ।यह सारी की सारी लाइनें मैंने लिखी है।आप मेरे चैनल पर जाकर इनको चेक कर सकते हैं।
Written by -SoKC