Friday, July 6, 2018

Happy friendship shayari status-दोस्ती पर शायरी -01-ARC Writings


Happy friendship shayari status-दोस्ती पर शायरी -01-ARC Writings
 बात नहीं कर पाता, तो क्या ! खुदा से पहले ,तुम पर मेरी नजर है,
दोस्त ! मुलाकात करते, हर किस्सा सुनाते, बस ! तेरे वक्त की कदर है। 
दोस्त ! साथ अगर तुम हो  ,कारण क्यों पूछते हो मुस्कुराने का,
तू है, तो बेफिक्र मैं ! हार गए केस, अब तो दर्द भी  रुलाने का।  

तुझे ढूंढा नहीं ,तो भुला भी नहीं ! पूछना , गवाह ! तेरी गली-तेरा शहर है ,
दोस्त ! मुलाकात करते, हर किस्सा सुनाते, बस ! तेरे वक्त की कदर है।

 मिलने के पूछता खुदा से रास्ते ! खुदा के ही पास ,वक्त बचा नहीं,
न समझना खुदा के वास्ते ! तुझसे मिलने की ,आस या इच्छा नहीं।

कहीं तू  बोर ना हो जाए ! पास मेरे-सिवा तेरे, ना कोई मस्त खबर है,
दोस्त ! मुलाकात करते, हर किस्सा सुनाते, बस ! तेरे वक्त की कदर है।

और अंत में,
गर आये ,आपदा ,विपत्ति, कठिनाई , रुकावट या बाधा रास्ते में ,
दरवाजा मेरा बेझिझक खट-खटाना ! जी रहा दोस्त तेरे ही वास्ते मैं।
WRITTEN BY-SoKC

watch as a video on you tube in my voice

No comments:

Post a Comment

मैं सो रहा हूं, तुम जगाना मत ! Hindi poem -ARC WRITINGS

मैं सो रहा हूं, तुम जगाना मत !  नींद में , खुशी खोज रहा , गम मांगना मत , मैं सो रहा हूं , तुम जागना मत , मिलेंगे सपनों में , तु...