Monday, July 2, 2018

यह क्या बोल दिया कांग्रेस के बड़े नेता ने ! मंदसौर रेप ! कांग्रेस के लिए मुसीबत बड़ी !


     

      यह वही कांग्रेस है ,जो कठुआ रेप के मामले पर चीख-चीख कर कह रही थी, कि हमें सीबीआई जांच नहीं होनी चाहिए । बल्कि जम्मू-कश्मीर की पुलिस सही से जांच कर रही है। लेकिन आज जब मंदसौर में एक 8 साल की बच्ची के साथ दो दरिंदों ने बड़ी ही बर्बरता से रेप को अंजाम दिया। और रेप के बाद बच्ची को जान से मारने की कोशिश की है तो कांग्रेस अब अलग ही बयां जारी कर रही है। क्योकि दोनों लड़के दूसरे धर्म से ताल्लुक रखते हैं। आज कांग्रेस के बड़े नेता ने जो बयान दिया है उसे सुनकर आप कहेंगे कि कांग्रेस का हमेशा से दोहरा चरित्र रहा है।



      हम आपको आगे बताते चलें कि मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक बच्ची के साथ इरफान और आसिफ नाम के दो लड़कों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर इंसानियत को फिर से शर्मसार किया है। लेकिन कांग्रेस को तो अपने वोट बैंक की चिंता ने इतना निचे गिरा दिया है की आप सोच भी नहीं सकते।कांग्रेस के बयान से तो यही लगता है कि वह नहीं चाहते कि ऐसे अपराधियों को जल्दी से जल्दी फांसी हो।  बच्ची को स्कूल छोड़ने के बाद, दोनों अपराधियों  ने उसे अगवा करके उसका रेप किया है।  दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। 



       कांग्रेस  के बड़े नेता जिनका नाम है ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कि कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं उन्होंने कहा है कि सीबीआई जांच हो क्योंकि तीन दिन हो गए। पुलिस की जांच अच्छी दिशा में नहीं बढ़ रही है। लेकिन कांग्रेस नेता से कोई यह नहीं पूछ रहा कि मंदसोर मामले को लेकर जो सवाल उठाए गए है। उनको अलग चश्मे से देखने की क्यों जरूरत है पड़ रही है कांग्रेस को। क्या कांग्रेस भूल गई की क्यों वो कठुआ रेप मामले में चीख चीख कर कह रही थी ,कि सीबीआई जांच और नार्को टेस्ट नहीं होना चाहिए। वहीँ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने कहा है कि" जब तक दोनों दोषियों को फांसी की सजा नहीं हो जाती ,तब तक मैं चुप नहीं बैठूंगा। और उनको फांसी की सजा तक पहुंचाऊंगा। उसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े।" आपको बता दें कि पृथ्वीराज चौहान बीजेपी के नेता है। और वो अभी मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री हैं। जिनका यह बयान रेप होने के तुरंत बाद आया।




         वही मुसलमान समुदाय का कहना है कि इन दोनों को जल्दी से जल्दी फांसी की सजा होनी चाहिए ।



       आपको बता दें कि यह घटना मंदसौर की है जो कि मध्य प्रदेश में पड़ता है। यहां पर एक आठ साल की बच्ची को दो लड़कों के द्वारा अगवा कर लिया जाता है स्कूल की खत्म होने के बाद। बहुत ही बर्बरता से बलात्कार करते हैं और फिर उसका गला काट कर उसे मरने के लिए छोड़ देते हैं। ये जानकार के कि वो मर चुकी है। लेकिन अभी बच्ची अस्पताल में है ,और उसकी हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है।

        कांग्रेस को ऐसे बयानों से बचना चाहिए जो बयान उसकी छवि एक मुस्लिम पार्टी की बनाते है। क्योंकि जब जांच मांझीराम के खिलाफ थी कश्मीर में ,तब क्यों कांग्रेस नहीं चाहती थी सीबीआई जांच। और आज जब रेप के आरोपी आसिफ और इरफान है तब आज क्यों वो चाहती है सीबीआई जांच ।

     कांग्रेस ऐसी बातें करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा रही तो और क्या है ये।

  हमारी तरफ से यही इच्छा है कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा और जल्द से जल्द दी जाए। ताकि फिर किसी बेटी-बहन की इज्जत को कोई आंच न आये।

    अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करें हमें फॉलो करें।

अगर आप इस जगह होते तो ऐसे लोगों को क्या सजा देते? अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखें।

No comments:

Post a Comment

मैं सो रहा हूं, तुम जगाना मत ! Hindi poem -ARC WRITINGS

मैं सो रहा हूं, तुम जगाना मत !  नींद में , खुशी खोज रहा , गम मांगना मत , मैं सो रहा हूं , तुम जागना मत , मिलेंगे सपनों में , तु...