Friday, July 6, 2018

शायरी जोश भरने के लिए-Inspirational shayari-03-ARC Writings


शायरी जोश भरने के लिए-Inspirational shayari-03 ARC Writings-


  • बन जा रस्सी सा ,पत्थर दिलों पर इतना घिस कि  निशान बना दे,
  • मौका ,जीवन एक ही,आखिरी  में कुछ कर हंस के ,महान बना दे।

  • है तु बीज , निकलेगा बनके पेड़,पर मिट्टी से मिल तो जाके, वक्त से,
  • नाम जागीर नहीं,तो घबरा नहीं,मौका है रंग दे दीवारें ,खुद के रक्त से।

  • गिरते ही  टूट जाएगा,तू कांच  नहीं,जो फिर जुड़ेगा नहीं ,
  • मिल ही जाएगी मंजिल ,गिरते पड़ते ,पीछे गर मुड़ेगा नहीं।

  • मंजिल छू लेगा जब तू , भूल जाएगा जमाना तेरा डगमगाना ,
  • गर इरादा है रुकने का , सीख लेमजाक खुद का बनाना या बहाना। 

  • भले है तू आसमान में ,अकेला तारा ,न सोच नज़र से छूट रहा है ,
  • घिस के ,साथ चमक निकलेगा घर से,कहेंगे लोग ,तारा टूट रहा है।

  • यकीन कर ,छोड़ जवानी ,आँख का पानी ,काबू कर सकता तू ,सारा नजराना ,
  • न भटक बे-वजह ,जानता तू कौख से ,कहाँ से निकल के, है तुझे- यारा जाना।

  • तेरी मंजिल का मालिक, जो आज है,उसे कल नीचे उतर या गुजर जाना है,
  • सीख यही सीख ले,उसके उतरने या गुजरने पर, कैसे? खुद वहां ठहर जाना है।

  • खुद से ही चबाने हैं चने , ना सोच, कोई तेज तुजसे , तरस खाएगा,
  • तू घर से निकल, बिना फिकर धूप की,पसीना ही बन पारस बरस जायेगा।

  • जीत खेल में.. छल से  नहीं,  तय होती है  छलांग से,
  • चमकना है जीत के,तो सीख ले,पहले खेलना आग से।
  •  


written by -SoKC
और अंत में,
 अपनों से जुड़े सपने ,हमेशा पूरे होते हैं,
 दुश्मनों से जुड़े अपने, हमेशा अधूरे होते हैं,
 वक्त मिले तो सीखना दुश्मनों से भी ,
कुछ पत्थर दिल ,तो कुछ हीरे होते हैं।



No comments:

Post a Comment

मैं सो रहा हूं, तुम जगाना मत ! Hindi poem -ARC WRITINGS

मैं सो रहा हूं, तुम जगाना मत !  नींद में , खुशी खोज रहा , गम मांगना मत , मैं सो रहा हूं , तुम जागना मत , मिलेंगे सपनों में , तु...