Friday, June 29, 2018

पहला प्रेम पत्र कैसे लिखें-ARC writings


पहला प्रेम पत्र कैसे लिखें
          शुरुआत करने से पहले मैं कुछ बातों के ऊपर आपका ध्यान खींचना चाहता हूं . यदि आप किसी को प्रेम पत्र लिखने की सोच रहे हैं . तो पहले आगे दी हुई बातों को अच्छे से पढ लें . अगर आपके साथ आगे बताई हुई बातों से मिलती-जुलती घटना हो रही है तो  ही आप किसी को प्रेम पत्र लिखने की सोच सकते हैं . अगर ऐसा नहीं है,तो अभी थोड़ा इंतजार करें और सही वक्त आने पर ही अपनी प्रेमिका को प्रेम पत्र दें .
-एक लड़की लड़के को प्यार करती है कि नहीं यह जानने में आपको ये पांच संकेत या इशारे मदद कर सकते हैं . जिनकी सहायता से आप समझ सकते हैं कि लड़की आपसे प्यार करती है कि नहीं .वह कौन कौन से संकेत हैं मैं आपको बताता हूँ .

1. अगर लड़की आपसे प्यार करती है तो वह आपके साथ बिल्कुल भी बोर नहीं होगी . अगर वह आपसे प्यार करती है या आपको पसंद करती है,आपकी हर बात को ध्यान से सुनेगी और उसको आपकी बातें सुनना बहुत पसंद होगा.वो आपके साथ अधिक से अधिक समय काटना भी चाहेगी या उसे अच्छा लगेगा .
2. अगर लड़की आपको प्यार करती है तो वह आपको देखकर बेवजह ही मुस्कुराने लग जाएगी .यहां पर ध्यान रखने योग्य बात है कि लड़की के मुस्कुराने और हंसने में फर्क होता है .वह आपको देख कर मुस्कुरायेगी तो वह आपसे प्यार करती है .अगर हंसती है तो वह आपसे मजे ले रही है या सिर्फ अपना बक्त व्यतीत  कर रही है .
3.कुछ लडकियां छूने की कोशिश करती है ,जब-जब उनको मौका मिलता है .ऐसा सभी लड़कियां नहीं  करती .जो भी करती है वो थोडा सा अधिक रोमांटिक होती है अन्य लड़कियों के मुकाबले .यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात है की लड़की अगर आपके हाथ को छूती है वो भी अचानक ,सबकी नज़रों से बचकर ,तभी आप ये समझ सकते है कि वो आपसे प्यार करती है .
4.वह आपसे प्यार करती है तो कोई ना कोई बहाना लेकर आप से कुछ ऐसे सवाल पूछेगी जो आपके निजी जीवन से ही संबंधित होंगे . जैसे –तुम किसको प्यार करते हो , ‘तुमको कैसी लड़की पसंद नहीं है ; -अगैरह -वगैरह तरह के . क्योंकि वह अपने जीवनसाथी के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश करेगी .जो कोई और नहीं जानता हो . इसको आप एक संकेत समझ सकते हैं यदि वो ये सब अकेले में इस तरह की बात बोले तो .
5.शर्माना- जब भी आप उसके सामने आते हो . और वो थोडा शर्मा जाये .लेकिन ऐसी हरकतें किसी और के सामने ना करे या  सिर्फ तुम्हारे सामने आते ही थोड़ा शर्मा जाए या खुद को छुपाने की कोशिश करें तो आप समझ सकते हैं वह आपसे प्यार करती है .

     मैंने यहाँ पर एक नोट लिखा है-प्रेम पत्र के रूप में,इससे आपको थोडा आईडिया मिल जायेगा कि प्रेम पत्र कैसे लिख सकते है .

‘कैसी हो ! मैं तुमसे कुछ कहना चाहता था जो बहुत दिन से कह नहीं पाया। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।  मैं,अगर कुछ पाना चाहता हूँ, जिंदगी में ,वो सिर्फ, तुम ही हो। मुझे तुम्हारा हर अंदाज बहुत ही प्यारा  लगता है। जैसे तुम्हारा हसते हुए बात करना ,सड़क पर खड़े होकर अपनी  स्कूल बस का इंतज़ार करना ,तुम्हारा चलना ,देखना। वो सब जो मैं देख सकता हूँ अपनी आँखों से।
मैं आपको जब से चाहता हूँ ,जब से मैंने आपको देखा है। अब बस हर रात यही सोचता हूँ कि आपको अपने प्यार का इझहार कैसे करूँ। मैंने कई  बार कोसिस भी की है लेकिन हर बार कई पत्र लिख, यूँ ही मेरी किताबों में रखे रह जाते हैं। मुझे प्यार का कोइ आईडिया नहीं है ,हो सकता है  मेरी कोई बात आपको बुरी लग जाए। उसके लिए मैं आपसे माफ़ी मांगता हूँ। आप मुझे चाहो या न चाहो मैं बस आपसे मुहब्बत करता रहूँगा। ये मेरा पहला और आखिरी खत है आपके नाम। अगर मुझसे मुहब्बत है तो जबाब आप कल अपना वो गुलाबी कुरता पहन कर दे सकती हो ,जो आपने ग्यारह महीने पहले, अपने जन्मदिन पर पहना था। शायद आपको याद न हो, मैं पिछले चार साल से आपके जन्मदिन पर हमेशा स्कूल मिस करता रहा हूँ ,ये सोचकर, शायद आप मुझे अपने जन्मदिन के लिए केक का जिम्मा मुझे दोगी। अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है। अगर आपकी ना है तो कोइ बात नहीं हम आपको दूसरे जन्म में फिर से प्यार करेंगे ,शायद तब बात बन जाए’।
और अंत में,
आपसे प्यार तो, पूरा मोहल्ला करता है ,आप इतनी खूबसूरत जो हो ,मैं तो आपके साथ जिंदगी जीने के ख्वाब पाल रहा हूँ ,शायद सच हो जायें

अपना ख्याल रखना ,हर कोई मेरी तरह छुप कर नहीं देखता ! नज़र लग सकती है !

                              -एक लड़का,जो एक परी का ख्वाब ,सजा बैठा है ! बिना पंखों के !

No comments:

Post a Comment

मैं सो रहा हूं, तुम जगाना मत ! Hindi poem -ARC WRITINGS

मैं सो रहा हूं, तुम जगाना मत !  नींद में , खुशी खोज रहा , गम मांगना मत , मैं सो रहा हूं , तुम जागना मत , मिलेंगे सपनों में , तु...